मऊ:-दोहरीघाट थानाक्षेत्र के जमुनीपुर गांव स्थित छोटे लोहिया महाविद्यालय के पास काशीधाम पुरवा निवासी जनार्दन यादव के घर को चोरों ने खंगाल डाला। सीढ़ी के रास्ते घर में खुसे चोर अपने साथ दो बाक्स भी ले गए। गुरुवार की सुबह जब घरवालों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रसूलपुर राजेंद्र कुमार से जनार्दन ने बताया कि, चोर अपने साथ जिन बॉक्सों को ले गए हैं। उनमें मांगटीका, एक मंगलसूत्र, एक हार आदि गहने रखे हुए थे। जिनकी कीमत दो लाख रुपये के बराबर थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रहीं हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

0 Comments