विज्ञापन के लिए संपर्क

अब शहीद चौक के नाम से जाना जायेगा रतनपुरा का भीमपुरा चौराहा

 

अब शहीद चौक कहलाएगा रतनपुरा का भीमपुरा चौराहा 

● राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के सदस्यों ने बैठक कर पास किया प्रस्ताव

मऊ:- रतनपुरा बाजार के पास स्थित भीमपुरा चौराहा का नाम बदल दिया गया हैं। अब इसे शहीद चौराहा कहा जाएगा। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर रतनपुरा विकासखण्ड कार्यालय में राष्ट्रीय जन जागरण परिषद ने बैठक कर इस प्रस्ताव को पास किया। संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार भारतवंशी ने कहा कि, भीमपुरा चौराहा स्थित पुलिस चेक पोस्ट के गोलंबर पर शहीद चौराहा लिखा हुआ बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं इसे और सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए भी प्रयास किए जांएगे। 

उन्होंने कहा कि, देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शूरवीरों को सम्मान देने के लिए संगठन की तरफ से छोटा सा प्रयास किया जा रहा हैं। ऐसे में सभी रतनपुरावासियों से अनुरोध हैं कि, वे आम बोलचाल के दौरान इस चौराहे को शहीद चौराहा के नाम से संबोधित करेंगे। वहीं बिलौंझा की तरफ जाने वाली सड़क को शहीद मार्ग कहा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments