मऊ:- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जबसे जिले में कानून-व्यवस्था की कमान संभाली हैं। अपराधियों की सांसे फूलने लगी हैं। चाहे छोटे-मोटे चोर हो या कोई शातिर अपराधी, कोई भू-माफिया हो या बाहुबली एसपी आर्य ने सभी को अपने निशाने पर लिया हैं। उनकी इसी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर इन्हें सिल्वर पदक देने की घोषणा की गई हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उन्हें सिल्वर पदक से सम्मानित करेंगे।
ग़ौरतलब हैं कि, इस सम्मान के लिए पूरे प्रदेश से 262 पुलिसकर्मियों को चुना गया हैं। इनमें पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, इंसपेक्टर, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किए जाने की खबर सुनते ही जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।
0 Comments