विज्ञापन के लिए संपर्क

स्वच्छता रैंकिंग में मऊ नगरपालिका सूबे में आठँवे पायदान पर

सफाई के मामले में टॉप-10 में बनाई जगह

●पालिकाध्यक्ष के लगातार सफाई-सुथराई पर तवज्जों देने से बना इतिहास

मऊ:- स्वच्छता रैंकिंग 2020 का परिणाम आ चुका हैं। सभी लोगों द्वारा साफ-सुथरे शहरों के बाबत चर्चा की जा रहीं हैं। ऐसे में मऊ शहर की नगरपालिका परिषद ने साफ-सफाई के मामले में कीर्तिमान बनाया हैं। पूरे सूबे की बनी टॉप-10 की सूची में नगरपालिका को आठवां स्थान मिला हैं। इससे नगरवासी फूले नहीं समां रहें हैं। शहरवासी इसका श्रेय लोकप्रिय पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी को दे रहें हैं। लोगों का कहना हैं कि, पालकी साहब के रहते हमारा शहर जो कस्बे जैसा था। उसकों नोएडा व अलीगढ़ जैसा बनाया जा रहा हैं। 

ग़ौरतलब हैं कि, भारत सरकार शहरों, नगरों व उपनगरों को साफ-सुथरा रखने के वास्ते हर साल स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन करती हैं। इससे पता चलता हैं कि, देश का कौन सा शहर, नगर व उपनगर साफ-सुथरा है। मऊ नगरपालिका पिछले तीन सालों से मण्डल में अव्वल रह रहीं हैं। 

उधर, पालिकाध्यक्ष ने रैंकिंग को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, हर व्यक्ति को साफ-सफाई को लेकर संवेदनशील होना चाहिए। मैं चाहता हूँ, कि साफ-सफाई के मामले में हमारा शहर सूबे में पहले स्थान पर रहें। इसके बाबत मैं खुद दिनरात लगा हुआ हूँ।

Post a Comment

0 Comments