विज्ञापन के लिए संपर्क

जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह, सजाएं जा रहें पूजा-स्थल


अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियां, बुधवार को मनेगा त्योहार

●कोरोना संक्रमण के चलते केवल मन्दिरों व घरों में सजेंगे पंडाल

 मऊ:-आगामी 12 अगस्त को पड़ने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। पूजा-पंडालों पर लगाई गई प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ मंदिरों व घरों में ही कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। नगर के सहादतपुरा, रोडवेज, सिंधी कालोनी, गोला बाजार, निजामुद्दीनपुरा, मुंशीपुरा, चौक, मिर्जाहादीपुरा, ब्रम्हस्थान, मधुबन, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी आदि स्थानों पर लोगों द्वारा घरों में ही झांकी सजाएं जा रहें हैं। 

वहीं सुप्रसिद्ध वनदेवी धाम, श्रीराम जानकी मंदिर, शीतला माता धाम, कैलाशपुरी मंदिर, औरंगाबाद, हनुमानघाट आदि मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजन अर्चन किया जाएंगा। त्योहार को देखते लोगों द्वारा खरीददारी भी की जा रहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments