विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ के जाने माने डाॅ यूपी सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मऊ:- शहर के सेलटैक्स रोड स्थित डॉ. यूपी सिंह के अस्पताल की गुरुवार को दो सदस्यीय समिति ने जांच की। जिसमे पाया गया कि, अस्पताल में न तो थर्मल स्कैनर की व्यवस्था थी और न ही सैनिटाइजर की। जिसके बाद थाना कोतवाली में डॉक्टर साहब के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। 

बता दे कि, उक्त डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वे कोरोना को एक सामान्य बीमारी बता रहें थे। इस वीडियो में किसी ने भी मास्क नहीं पहना था। सीएमओ डॉ सतीशचंद्र सिंह ने मामले की जांच के लिए एसीएमओ डॉ. अमर सिंह और डॉ. वकील अली को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसमें उनके ऊपर लगे सभी आरोप सहीं साबित हुए। जांच में अस्पताल में कई कमियां पाई गई, जिस पर चिकित्सक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

Post a Comment

0 Comments