कहाँ-कहाँ मिले संक्रमित
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉ सतीश सिंह ने बताया कि, आज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। उनमें एसपी आवास के चार पुलिसकर्मी, पहसा से आठ, निजामुद्दीन पूरा से चार, रामपुरडुवा से पांच तथा सहरोज से तीन मरीज शामिल रहें।
इसी प्रकार कम्युनिटी हॉल के पूरब पटरी से एक, हरना व भरहू का पूरा से एक-एक, कल्पनाथ नगर, ब्रह्म स्थान तथा जल निगम कॉलोनी से एक-एक मरीज पाए गए। वहीं हलधरपुर, करिहार, सेंदुराइच, मुजरा बुजुर्ग, पलिया महमूदपुर तथा नदवासराय से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले। उधर, पांजेपार से दो भी व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
सीएमओ ने आगे बताया कि, जिले में अब तक 820 मरीज मिले हैं। जिनमें 501 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।
0 Comments