विज्ञापन के लिए संपर्क

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को पीसीएस-2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें जनपद की चार प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ कर जिले का नाम रोशन किया। दो युवकों ने जहां डिप्टी एसपी व एक ने आबकारी निरीक्षक का पद हासिल किया है तो वहीं जिले की दो बेटियों में से कामर्शियल टैक्स आफिसर तो दूसरी ने जिला कृषि अधिकारी के पद चयनित होने में सफलता हासिल की है। चिरैयाकोट प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के अल्देमऊ निवासी इंद्रासन सिंह की सुपुत्री व पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह की भतीजी प्रतिष्ठा सिंह ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए कामर्शियल टैक्स अफसर का पद हासिल किया है। यह खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। राजनीतिज्ञ परिवार में एक प्रशासनिक अधिकारी का चयन होने से पूर्व मंत्री समर्थकों ने मिठाइयां बांटी। प्रतिष्ठा ने हाईस्कूल सेंट जोसेफ गोरखपुर से पास करने के बाद सनबीम स्कूल वाराणसी से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। इसके बाद बाबू बनारसी दास कॉलेज लखनऊ से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। पीसीएस की तैयारी के लिए दिल्ली में रहकर कोचिग की। उन्होंने इसका श्रेय अपने मात-पिता, गुरुजनों व बड़े पिता यशवंत सिंह के आशीर्वाद को दिया। उनके पिता पैक्सफेड में इंजीनियर हैं तो बड़े पिता पूर्व मंत्री विप सदस्य यशवंत सिंह, चाची ब्लॉक प्रमुख नीति सिंह, चाचा पूर्व प्रमुख अरुण सिंह व चचेरे भाई जिला पंचायत सदस्य विक्रांत सिंह रिशु को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। वंदना सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, नीतू सिंह, बृजेश सिंह, उदयशंकर चौरसिया आदि ने बधाई दी। उधर हथिनी गांव निवासी शुभम राय ने प्रथम बार में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए आबकारी निरीक्षक पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है। उनके पिता आशुवेंद्र कुमार राय बस्ती में परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं, मां अनीता राय गृहणी हैं। शुभम ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट तक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डीयू से बीएससी किया। मऊ डायट से बीटीसी किया, 69000 वाली वेकेंसी में चयनित हैं। अब शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने पर पहली बार में ही उन्होंने आबकारी निरीक्षक पर चयन हासिल किया है। छोटे भाई सत्यम राय प्रयागराज विश्वविद्यालय से परास्नातक के छात्र हैं। मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के भानपुर निवासी वाराणसी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत भरत के पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन होने की जैसे ही सूचना मिली परिवार सहित शुभचितकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के भानपुर निवासी भरत पासवान पुत्र झिन्न्रू पासवान की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रामसुंदर पांडेय इंटर कालेज गजियापुर से करने के बाद गोरखपुर के नेशनल पीजी कालेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त किए। भरत पासवान शुरू से ही कुशाग्र थे। 01 अगस्त 2013 में भरत पासवान का चयन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर हुआ। 2017 बैच में पीसीएस में चयनित होकर वह नायब तहसीलदार के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं। शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन होने की सूचना मिलते ही परिजनों एवं शुभ चितकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भरत ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां भागेश्वरी देवी दिया। कहा कि पिता की बचपन में ही मौत हो गई। मां ने ही पिता एवं मां दोनों के दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। सफलता का श्रेय वे अपने जीजा किसान इंटरमीडिएट कालेज कौड़ीराम के प्रवक्ता राकेश कुमार सहित संतोष कुमार व मिश्री को भी देते हैं। इसी तरह लोकसभा सचिवालय में सेवारत रहते हुए पीसीएस 2018 की परीक्षा में डिप्टी एसपी बनकर प्रवीण कुमार यादव ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उफरौली निवासी डाक्टर तपस्वी यादव व अध्यापिका अर्चना यादव के पुत्र प्रवीण कुमार यादव शुरू से ही अपनी प्रतिभा की बदौलत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा चुके हैं। पहले सन 2014 में गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफ़सिर के पद पर चयनित हुए। इसके बाद उन्होंने सफलताओं की झड़ी लगा दिया।

Post a Comment

0 Comments