विज्ञापन के लिए संपर्क

उत्तरप्रदेश में आज से खुलेंगे नौंवी से 12 वीं तक के स्कूल


उत्तरप्रदेश में आज से खुलेंगे नौंवी से 12 वीं तक के स्कूल

लखनऊ:- कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले सात महीने से बंद सभी शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में आज  (सोमवार) से कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। चालू शैक्षिक सत्र में स्कूल पहली बार खुलेंगे। स्कूल दो पालियों में सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 बजे तक संचालित किये जाएंगे। पहली पाली सुबह 8.50 से 11.50 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा नौ और 10 की कक्षाएं लगेंगी। दूसरी पाली दोपहर 12.20 से 3.20 बजे तक होगी जिसमें कक्षा 11 और 12 की क्लास लगेंगी।

एक दिन में प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। बाकी 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के लिए उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments