आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं पुलिस
मऊ:- सरायलखंसी थाना क्षेत्र के फूलवरिया गांव के समीप बुधवार की शाम गोली मारकर हुई लूट की घटना का खुलासा 24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं कर सकी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए स्वाट टीम के साथ ही थाने की पुलिस को लगाया गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस बदमाशों की सुरागकशी के लिए अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है बताते चले बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाश बैंक फ्रेंचाईजी सुमंत चौहान को गोली मारकर 50 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए थे। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज की थी। वारदात के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी। विभागीय सूत्र बताते हैं कि पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है।
बृहस्पतिवार को पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल के आस पास ऐसे घरों को चिह्नित किया जहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। साथ ही पिपरीडीह बाजार में अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची। पुलिस की एक टीम पूर्व में लूट-चोरी जैसे घटनाओं में शामिल उन अपराधियों को तलाश रही है जो अलग-अलग थानों में नामजद हैं।सीओ नरेश कुमार ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
0 Comments