विज्ञापन के लिए संपर्क

ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिगाड़ रहें सरकार की छवि- करणी सेना

ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिगाड़ रहें सरकार की छवि- करणी सेना
● *पुलिस अधीक्षक को सौंपा पत्रक कहा, फ़ोटो खींचकर वाहनस्वामियों से वसूला जाता हैं पैसा*
*मऊ:* घोसी के विधायक विजय राजभर प्रकरण को लेकर सुर्खियों में छाई करणी सेना जनता के मुद्दों को लेकर अब लड़ाई लड़ रहीं हैं। इस क्रम में संगठन ने शुक्रवार को यातायात उपनिरीक्षक सन्तोष यादव द्वारा वाहनस्वामियों को परेशान करने का मुद्दा उठाया तथा उक्त पुलिस अधिकारी को हटाकर किसी नए व तेजतर्रार दारोगा को यातायात प्रभारी बनाने की मांग की। करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, यातायात के उपनिरीक्षक संतोष व उनका ड्राइवर मोबाइल से फोटा खीचवाकर वाहन चालकों का उत्पीड़न करते हैं। जिससे शासन की छवि धूमिल हो रहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments