विज्ञापन के लिए संपर्क

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मनायी गयी जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मनायी गयी जयंती 

मऊ:- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड परदहां में मुख्य अतिथि अरिजीत सिंह उपाध्यक्ष उपभोक्ता सहकारी संघ उ0प्र0 एवं खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर उपस्थित किसान एवं जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में उपस्थित आम जनता द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का लाईव प्रसारण देखा गया। लाईव प्रसारण के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों के किसानों से संवाद स्थापित किया गया तथा किसानों की समस्याआंे के बारे में जानकारी ली गयी। प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रूपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में किया गया। जिसमें जनपद मऊ के 241329 किसानों के खाते में भी धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी हैं। उन्होनें बताया कि किसान अब अपनी फसल कहीं भी किसी को भी बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। एम0एस0पी0 मूल्य मिलता रहा है, और मिलता ही रहेगा। सरकारी मंडी व्यवस्था जारी रहेगी, नये कानून मंडियों को किसानों के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। किसान ही अपनी जमीन के मालिक रहेंगे, कानून के तहत जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना प्रतिबंधित रहेगा।
जनपद के समस्त विकास खण्डों तथा मण्ड़ी परिसरों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना एवं मत्स्य आदि से सम्बन्धित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड परदहां में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर अशोक सिंह, आनन्द सिंह, श्रीमती नूपूर अग्रवाल, शेषनाथ, अनिल श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सचिव राधवेन्द्र सिंह, दयाशंकर, संजय गुप्ता, आलोक दूबे, राजेश सिंह, अनिल सिंह सहित समस्त किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments