विज्ञापन के लिए संपर्क

42 पात्रों को बनाया अपात्र. मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा

42 पात्रों को बनाया अपात्र. मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा
मधुबन (मऊ) : विकास खंड फतहपुर मंडाव के काठतरांव ग्रामसभा की दर्जनों गरीब महिलाएं शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच गईं। वहां प्रदर्शन करते हुए प्रवेश द्वार पर ही धरने पर बैठ गई। इससे एकबारगी तो असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। महिलाओं ने ग्राम सचिव पर आरोप लगाया कि मोटी धनराशि के लिए सचिव ने आवास योजना के 42 पात्रों का नाम काटकर अपात्र बना दिया है। इससे कच्चे मकान व झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब योजना से वंचित हो गए। इस दौरान महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव ने कुल 42 पात्र लोगों का नाम आवास की पात्रता सूची से काट दिया है जबकि कई अपात्र लोगों के नाम इस सूची में शामिल हैं। ग्राम सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई का मांग की। आशा मौर्या ने कहा कि ग्रामसभा में आवास आवंटन में जमकर घाल-मेल किया जा रहा है और पैसा देकर अपात्र लोग भी इस सूची में शामिल हो जा रहे हैं। इस योजना के लिए गरीब वास्तविक हकदार है वह इससे वंचित रह जा रहा है। क्योंकि उसके पास रिश्वत के लिए पैसे नहीं हैं। अजय कुमार ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके। इस दौरान प्रदर्शनकारी लगभग दो घंटे तक ब्लाक परिसर के मुख्य द्वार पर डटे रहे। इससे कर्मचारियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में चंद्रकला मौर्या, प्रतिमा, तेतरी, राधिका, फूला, नूरजहां, मीना, अवनीश, रामनाथ प्रसाद, रज्जन प्रसाद, जानकी, जुगनू आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments