विज्ञापन के लिए संपर्क

पूर्व प्रमुख अजीत सिंह को राजेश ने साथियों संग मारी थी गोली

पूर्व प्रमुख अजीत सिंह को राजेश ने साथियों संग मारी थी गोली



मुन्ना बजरंगी की हत्यारोपित सुनील राठी से जुड़ा है शूटर

लखनऊ:- लखनऊ के बहुचर्चित पूर्व प्रमुख अजीत सिह हत्याकांड में पुलिस की छानबीन से एक नया मोड़ आ गया है, सूत्रों के मुताबिक, अजीत को गोली मारने वाले घायल शूटर की शिनाख्‍त अलीगढ़ निवासी राजेश तोमर के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड का आरोपित सुनील राठी की गैंग का सदस्‍य है तोमर, हत्‍याकांड के बाद घायल शूटर का इलाज लखनऊ के गोमती नगर के अपार्टमेंट में डॉक्‍टर निखिल ने किया था, वहीं, आजमगढ़ जेल में बंद अजीत के हत्‍यारोपित कुंटु सिंह और अखंड सिंह को लखनऊ सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, आजमगढ़ जेल से पुलिस लखनऊ लेकर आई है। दोनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर ले सकती है, मऊ के ब्‍लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्‍याकांड में गवाह रहे, अजीत सिह की हत्‍या छह जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के बाद गोली मारकर हुई थी, सूत्रों के मुताबिक, गोली मारने वाले घायल शूटर राजेश तोमर लखनऊ के अपार्टमेंट में इलाज कराने के बाद सुलतानपुर के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर एके सिंह ने उसे भर्ती किया था, आजमगढ़ जेल में बंद अजीत के हत्‍यारोपित कुंटु सिंह और अखंड सिंह को लखनऊ लाने की ओर पुलिस अपने कदम बढ़ा रही है, उधर, बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सि‍ह की मुश्‍क‍िलें भी बढ़ने वाली हैं, विभूतिखंड पुलिस अजीत हत्‍याकांड बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सि‍ह को आरोपित बनाने की तैयारी में है, बीते दिनों सुलतानपुर के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर एके सिंह ने मंगलवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया, एके सिंह के बयान को पुलिस आधार बना रही है, बयान में एके सि‍ह ने कहा है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर उन्होंने शूटर का इलाज किया था, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, सूत्रों के अनुसार, पूर्व सांसद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा, इसके बाद पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक होंगे, आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, अखंड सिंह के अलावा गिरधारी उर्फ डॉक्टर के बयान भी पुलिस के लिए अहम हैं, शूटर का गोमतीनगर में इलाज करने वाले डॉक्टर निखिल के बाद डॉ. एके सिंह के बयान से पुलिस शूटर के सफेदपोशों से कनेक्शन की बात कह रही है,

बता दें कि मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी अजीत सिंह की 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्यारों ने अजीत को 22 गोलियां मारी थीं, अजीत आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या में गवाह थे। अजीत के साथी मोहर सिंह ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, गिरधारी और अखंड सिंह समेत अन्य के खिलाफ साजिश के तहत हत्या की एफआइआर दर्ज कराया था।

Post a Comment

0 Comments