सपा की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई पुलिस से नोकझोंक
मधुबन- 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानुन के विरोध एंव किसान आंदोलन के समर्थन में सपाइयों एंव किसानों के द्वारा निकाली गई टैक्ट्रर रैली को रोकने के दौरान पुलिस एवं सपाइयों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। गांगेबीर स्थित एक इण्टरमीडिएट कालेज से सैकड़ो की संख्या में सपा नेता राजेन्द्र मिश्रा एवं हरिशचन्द्र यादव के नेतृत्व में निकले ट्रैक्टर रैली को दुबारी मोड़ के समीप पुलिस ने रोक दिया। जिससे क्षुब्ध सपाइयों एवं पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस के रोकने के बाद भी सपाई रैली को आगें बढ़ाते रहें। रैली में शामिल सपाइयों ने सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किए। मौके पर पहुँचे पर सीओ राजकुमार सिंह के समझाने के बाद भी आन्दोलन कारियों का कदम नहीं रुके तथा सैकड़ों की संख्या में पैदल ही दुबारी तिराहा होते हुए शहीद स्मारक पर पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह राठौर के नेतृत्व आ रहें ट्रैक्टर रैली को कटघराशंकर तिराहे एवं जिला पंचायत सदस्य सुबाष यदुवंशी नेतृत्व में निकाला गया ट्रैक्टर रैली को थाना गेट के सामने कब्जे में लेकर पुलिस शहीद स्मारक पर जाने से रोक दिया तो सपा नेता राहुल दुबे के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने कस्बा में ही रोक कर रैली को विफल करने में जुटी रहीं। जिससे प्रदर्शनकारी एंव पुलिस के बीच जम कर नोकझोंक हुई एंव पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगें । इस अवसर पर इन्द्रकैलाश यादव, चन्द्रकांत मौर्य, दिनेश चन्द, महेद्र यादव, आद्याशंकर यादव, दुधनाथ यादव, सर्वेशंकर यादव आदि रहें।
*मनोज सिंह*
0 Comments