विज्ञापन के लिए संपर्क

उत्तर प्रदेश दिवस मनाने को लेकर जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश दिवस मनाने को लेकर जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश दिवस मनाने को लेकर जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न 

मऊ:- 24 से 26 जनवरी,2021 तक उ0प्र0 दिवस मनाने के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता मंे जिलाधिकारी कक्ष मंे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 24 से 26 जनवरी,2021 तक जनपद मंे उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसका थीम (आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश-महिला-युवा-किसान सबका विकास सबका सम्मान) विषय पर किया जा रहा। जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 के स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ एवं नोएडा मंे मुख्य आयोजन किया जा रहा है तथा जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा जिसका मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी,2021 को सोनी धापा के मैदान मंे 11ः00 बजे सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश दिवस के दृष्टिगत सोनीधापा मैदान में पूर्व से लगी हुई खादी प्रदर्शनी जो 23 जनवरी को समाप्त होने वाला था, को 2 दिन के लिए जिलाधिकारी द्वारा बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास धिकारी को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाये जिससे कि आम जनता केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगायेगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करगें एवं स्वयं उपस्थित भी रहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा आज मुख्य कार्यक्रम स्थल सोनीधापा मैदान का निरीक्षण किया गया। तथा निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाये इसमंे स्कूल के बच्चे एवं अन्य विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्रदान की जायेगी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। उक्त अवसर पर आधार कार्ड बनाया जायेगा। 
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments