विज्ञापन के लिए संपर्क

शहर परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू

शहर परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू
डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक प्रभूराम चौहान ने प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन

सीडीपीओ शहर राधेश्याम पाल रहें मुख्य अतिथि
मुगलपुरा जूनियर हाईस्कूल भव्य हाल में 15 बैचों में चलेगा अभियान

*मऊ:* भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी हैं। 
कोरोना काल में दस महीनों से बंद चल रहे प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी सेंटरों को अब फरवरी माह से खोलने की तैयारी के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को भी प्ले स्कूल की तरह संचालन करने की जिम्मेदारी देने के लिए शिक्षा विभाग ने उन्हें चार दिवसीय ई सी सी ई का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया हैं। 
जनपद के सभी ब्लॉकों में शिक्षा विभाग द्वारा बैचवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रहीं हैं। 

 इस क्रम में शहर परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को मुगलपुरा जूनियर हाईस्कूल के भव्य हाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। 
प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन उपशिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य श्री प्रभुराम चौहान ने किया। इस मौके पर शहर परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल ने कहा कि, शासन की मंशा के अनुरूप 3-6 वर्ष के बच्चों को प्री नर्सरी की शिक्षा अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाना हैं। 
इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम ने कहा कि, प्रशिक्षण 15 बैचों में चलेगा। इसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिभाग करना अनिवार्य हैं।

इस मौके पर सुपर वाइजर आशा शर्मा एवं सुपर वाइजर विजयलक्ष्मी ने प्रशिक्षण को गम्भीरता के साथ लेने का आह्वान किया। 
इस मौके पर शिक्षा विभाग के एआरपी चन्द्रधर राय, प्रशिक्षक अरविंद पांडेय आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। 
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शाहनवाज अहमद ने कहा कि, प्री नर्सरी को आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने का सरकार का निर्णय ऐतिहासिक हैं। 
इसी तरह से शिक्षा का उत्तरोत्तर विकास हो सकता हैं।

Post a Comment

0 Comments