विज्ञापन के लिए संपर्क

डीसीएसके पीजी कालेज से सर्वेक्षण के लिए निकली छात्रों की टोलियाँ

डीसीएसके पीजी कालेज से सर्वेक्षण के लिए निकली छात्रों की टोलियाँ
मऊ :- जनसंख्या भूगोल के अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण जीवनस्तर को विभिन्न पैमानों पर जानने के लिए शुक्रवार को डीसीएसके पीजी कालेज के एमए अंतिम वर्ष के छात्रों की एक सर्वेक्षण टीम को प्राचार्य डा.एके मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य अलग-अलग गांवों एवं शहरों का सर्वे कर शिक्षा, व्यवसाय, पोषण स्तर, मासिक आय आदि के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

प्राचार्य डा.मिश्र ने बताया कि छात्रों के इस सर्वे से जिले के 1000 लोगों के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का पता चल सकेगा। ग्रुप लीडर रजनीश राजभर, दिवाकर मौर्य, श्वेता, मानसी गुप्ता सहित प्राक्टर डा.सुरेश सिंह दीक्षित, डा.शकील, डा.अर्चना अग्रहरि, डा.नीरज सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments