विज्ञापन के लिए संपर्क

826 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

826 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका
6 केन्द्रों 11 सत्र स्थलों पर हुआ टीकाकरण
*मऊ:* कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान जिले में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। जिसमें 5 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों के साथ, हेल्थ केयर वर्करों (एचडब्लूसी) समेत 826 को टीका का लाभ दिया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज जिले के 6 टीकाकरण केंद्रों पर 11सत्रों के माध्यम से 1,175 आज के लिये रजिटर्ड कर्मियों का टीकाकरण का लक्ष्य था जिसमें 68℅ लक्ष्य की प्राप्ति हुई। 

उन्होंने ने बताया कि कोविड–19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है। यह शरीर पर किसी तरह का गंभीर प्रभाव नहीं छोड़ता है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगने के बाद यदि तबीयत ठीक न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मितली, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द की इस तरह की समस्या आ रही है तो इसका मतलब यह टीका शरीर पर अपना असर कर रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि जिले के सभी 1,175 लाभार्थियों को को-विन पोर्टल के माध्यम से सूचना दी गई। एसएमएस से सूचना प्राप्त लाभार्थीयों ने अपने पहचान पत्र को  दिखाकर, अपनी बारी आने पर टीकाकरण का लाभ लिया।

*लाभार्थी टीका लगवाने से पहले दें पूरी जानकारी-*

टीका लगवाने से पूर्व यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी पूरी जानकार देनी चाहिए। सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें।

लाभार्थी को कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभाओं को लेकर सामान्य तौर  थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, की शिकायत आम हो सकती है। वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को तत्काल जानकारी दें या जिला कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर बने हेल्प-लाइन नंबर 05498-220827, प्रदेश हेल्प लाइन नंबर 104 पर सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments