विज्ञापन के लिए संपर्क

आदित्य ने बढ़ाया जिले का मान, हुआ सम्मान

आदित्य ने बढ़ाया जिले का मान, हुआ सम्मान
लोक कल्याण सेवा न्यास ने आयोजित किया कार्यक्रम

*मऊ:* सुप्रीम कोर्ट की स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में मात्र 28 वर्ष की अवस्था में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नामित होने वाले, जनपद की मेधा शक्ति, आदित्य उपाध्याय का सम्मान रविवार को ज्ञान भारती स्कूल के सभागार में किया गया। लोक कल्याण सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी ए वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री देव भाष्कर तिवारी ने की। कार्यक्रम में आदित्य उपाध्याय को तिलक लगाने के साथ-साथ अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देव भाष्कर तिवारी ने कहा कि दिल्ली वि वि से एलएलबी और लंदन यूनिवर्सिटी से एल एल एम आदित्य ने मात्र 28 वर्ष की उम्र में मिली उपलब्धि से जनपद का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रवीश तिवारी जी ने आदित्य के जीवन का परिचय प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य हो कि आदित्य जी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री मामलों के अकेले महारथी हैं। लोक कल्याण सेवा न्यास के संरक्षक मृत्युंजय द्विवेदी ने न्यास के कार्य को विस्तार से बताया। आदित्य जी ने अपनी इस उपलब्धि को अपने पिता श्री हौसला प्रसाद उपाध्याय एवं माता श्रीमती सुमन उपाध्याय से प्राप्त संस्कारों एवं गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा एवं आशीर्वाद का परिणाम बताया तथा कहा कि वो अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति में न्यास की न्यासी संगीता द्विवेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ललिता शास्त्री, मीना अग्रवाल, नीलम सर्राफ, विनीता पांडेय, पूजा राय, गीता पांडेय, डॉ अजय सिंह, डा नवीन सिंह, बृजमोहन, आनन्द प्रताप सिंह, राजन वैदिक, नकुल आर्य, पंकज तिवारी, मनीष सर्राफ, मंगलेश सिंह, अजीत सिंह, कुंदन योगी, प्रवीण श्रीवास्तव, राजीव पांडेय, उदय प्रताप सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments