विज्ञापन के लिए संपर्क

अदरी इंदारा क्षेत्र के स्कूलों को नहीं मिली मिड डे मील की सुविधा

अदरी इंदारा क्षेत्र के स्कूलों को नहीं मिली मिड डे मील की सुविधा
बच्चों को अभी तक नहीं मिल पाया राशन, न ही कन्वर्जन मनी का पैसा

मऊ: लॉकडाउन काल में स्कूल बंद होने के उपरांत शासन द्वारा बच्चों को घर-घर राशन पहुंचाने व कन्वर्जन मनी का पैसा नगद देने का प्रावधान किया गया हैं। 
बावजूद अभी तक अदरी क्षेत्र के किसी भी प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मिल दे मील की सुविधा नहीं गई। यहीं नहीं बच्चों को नगदी पैसा भी नहीं मिल पाया हैं। प्राथमिक विद्यालय इंदारा रेलवे और प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन के प्राथमिक बच्चों को मिड डे मील की सुविधा न मिलने की शिकायत हालांकि, शिक्षा अधिकारी से भी की जा चुकी है। 
फिर भी विभाग इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments