विज्ञापन के लिए संपर्क

धान क्रय केन्द्रों पर नहीं हो रहीं खरीद

धान क्रय केन्द्रों पर नहीं हो रहीं खरीद
किसानों ने विरोध में सड़क पर लगाया जाम
*मऊ:* उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के धान को समर्थन मूल्य पर खरीदने के तमाम दावे कर रही है।लेकिन जमीनी हालात यह है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की हीला हवाली से किसान परेशान है किसान 3 महीने से धान को बेचने के लिए क्रय केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सचिव है कि अपनी मनमानी पर तुला हुआ है।ऐसा ही मामला मऊ जिले के सलाहाबाद क्रय केंद्र पर देखने को मिला।यहां पर परेशान होकर के किसान धान से लदे ट्रैक्टर और ट्राली को लेकर के चौराहे पर सड़क जाम लगा दिया किसानों के द्वारा सड़क जाम लगाते ही जनपद के अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे ।किसानों को समझा-बुझाकर के जाम को हटवाया साथी तत्काल धान खरीदने का आश्वासन दिया। वही जाम लगाए किसानों ने बताया कि केंद्र के सचिव 3 महीने से हम लोगों को दौड़ा रहा है आज नंबर आएगा कल नंबर आएगा लेकिन अभी तक धान की खरीदारी नहीं हुई ।हालात यह है कि हम लोग अपनी धान को बेचने के लिए परेशान है लेकिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी खरीद नहीं रहे हैं वहीं एक किसान ने बताया कि जिले के अधिकारी सीएम योगी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जबकि सरकार का प्रयास है कि धान खरीद हो लेकिन मौके पर अधिकारी खरीदारी नहीं कर रहे हैं। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान ने बताया कि किसानों ने धान की खरीद न होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली से सड़क जाम लगा दिया था ।इनको समझा बुझाकर जाम खत्म करा दिया गया है अभी धान की खरीद होगी वही बताया कि केंद्र पर बोरी खत्म हो गई थी जिससे धान का खरीद रुका था लेकिन अब पुनः सभी किसानों की धान खरीद होगी।

Post a Comment

0 Comments