*मऊ:* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई ।जिस का संचालन आनन्द ओमर तथा फतेह बहादुर गुप्त ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओमर ने कहा कि मऊ नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सेमपुलिंग तथा बांट माप विभाग द्वारा व्यापारियों के लगातार उत्पीड़न एवं शोषण की शिकायतें मिल रही हैं। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण बंद नहीं किया तो सभी बाजारों में इसका विरोध किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से बोझी व्यापार मंडल का गठन किया। जिसमें मुरली प्रसाद मद्धेशिया को अध्यक्ष, अशोक कुमार गुप्ता, गुलाब चंद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता भागेलु प्रसाद सुरेश यादव रणजीत फूल बदन यादव बिंद्रा प्रसाद गुप्ता श्याम कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया। नन्हे लाल चौरसिया को महामंत्री तथा पिंटू वर्मा, शशि भूषण मौर्या ,मुन्ना सोनकर ,एजाज अहमद ,निकेश चौहान ,सुरेश गुप्ता अच्छेलाल मद्धेशिया ओम प्रकाश सैनी संजय चौरसिया को मंत्री, पवन कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राम सरिख प्रजापति सह कोषाध्यक्ष, सज्जन साहनी जीवित राम को संगठन मंत्री, महावीर गौड़ ,अविनाश गुप्ता सह संगठन मंत्री सुनील मौर्य लालता यादव को मीडिया प्रभारी, रामप्यारे मौर्य नजरे आलम अब्दुल गफूर कालिका प्रसाद को प्रचार मंत्री तथा फुडिज गुप्ता को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया।
बैठक में मुरली मद्धेशिया, पवन कुमार गुप्ता नन्हे लाल चौरसिया अशोक कुमार गुप्ता, घनश्याम चौरसिया, दुर्गा प्रसाद मद्धेशिया, अमृत लाल जायसवाल, कैलाश प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार सर्राफ जगदीश प्रसाद गुप्ता, राजीव रस्तोगी, अभय तिवारी, ओंकार नाथ गुप्ता, शिव कुमार जयसवाल, सफीक अहमद डायमंड, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, मनोहर चौहान, सागर बरनवाल ,श्री लकी शर्मा ,मयंक सराफ आदि व्यापारी उपस्थित थे।
0 Comments