विज्ञापन के लिए संपर्क

एसडीएम के आदेश के बाद भी खलिहान की भूमि पर निर्माण जारी, ग्रामीणों में आक्रोश

एसडीएम के आदेश के बाद भी खलिहान की भूमि पर निर्माण जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* मधुबन तहसील क्षेत्र के नेवादा गोपालपुर में एक व्यक्ति द्वारा गाँव में स्थित खलिहान एवं खाद गढ्ढा पर स्थाई निर्माण कराने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की माँग किया है। इस मामलें में उपजिलाधिकारी ने पुलिस को अवैधानिक तरीके से हो रहें निर्माण को रोकने का निर्देश दिया। लेकिन पुलिस संवेदनहीन बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि लालधारी पुत्र लोचन द्वारा गाँव के बाहर अपना मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिस भूमि पर मकान का निर्माण हो रहा है उसे गाँव के ही श्रीकांत उपाध्याय सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने गाटा संख्या 216 खलिहान एवं गाटा संख्या 217 खाद गढ्ढा बताते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत किया था। इस मामलें में उपजिलाधिकारी संबंधित भूमि की पैमाइश करा कर खाली कराने का निर्देश दिया। लेकिन पुलिस विभाग के संवेदनहीनता के चलतें अभी खलिहान एवं खाद गढ्ढा को खाली नहीं कराया गया । जिससे क्षुब्ध गाँव के ही डा.रमेश शुक्ला, रामअवतार उपाध्याय, अजीत पाण्डेय, उमाशंकर तिवारी आदि ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

Post a Comment

0 Comments