विज्ञापन के लिए संपर्क

152 मिलें संक्रमित तो 51 स्वस्थ हो लौटें घर

मऊ : कोरोना की रफ्तार जनपद में कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना सौ के पार ही मिल रहा है। कोविड-19 की जांच में सोमवार को एंटीजन और लैब सहित 2275 की जांच कराई गई। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और एक निजी स्कूल के छात्र सहित और कर्मचारी सहित कुल 152 लोग संक्रमित मिले। वहीं 51 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 1314 की जांच हुई और लैब से 961 की जांच कराई गई। इसमें एंटीजन से 84 लैब से 62 और ट्रू नाट से 06 संक्रमित मिले। बताया कि जनपद से अभी तक 1,65,588 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,61,012 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,58,960 निगेटिव है तथा 4576 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 4422 संक्रमित मिले हैं और 3271 रिकवर हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से जिले में अबतक कुल 39 लोगों की मौत हुई है तथा 1112 सक्रिय केस है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,08,613 की जांच कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments