मऊ:- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन आज 17 अप्रैल 2021 को विकास खण्ड परदहां में 72, कोपागंज में 53, घोसी में 32, बड़राव में 39, दोहरीघाट में 38, रतनपुरा में 46, रानीपुर में 67, मुहम्मदाबाद गोहना में 56 एवं फतहपुर मण्डांव में 28 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया।
रविवार को भी दाखिल होगा नामांकन
सीआरओ हंसराज यादव ने बताया कि लाकडाउन की अफवाह की वजह से प्रत्याशी व उनके समर्थक शनिवार को ही नामांकन दाखिल करने चले आए थे। इसकी वजह से मारामारी की स्थिति रही। रविवार को भी नामांकन दाखिल किया जाएगा। ऐसे में शेष बचे प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह आठ बजे से दाखिल कर सकते हैं।
0 Comments