दूसरी लहर में मौत का अनुपात कम
समाचार एजेंसी आइएएनएस लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फोर्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि फरवरी से अप्रैल के बीच दैनिक मामलों के 10 हजार से 80 हजार पहुंचने में 40 दिन से भी कम समय लगा जबकि पिछले साल सितंबर में पहली लहर में 83 दिनों में दैनिक मामलों में इतनी वृद्धि हुई थी। हालांकि, समग्र मामलों की तुलना में मौत का अनुपात (सीएफआर) दूसरी लहर में कम है।
0 Comments