विज्ञापन के लिए संपर्क

मुख्तार के एंबुलेंस केस में पुलिस की कार्रवाई, हॉस्पिटल संचालिका समेत दो गिरफ्तार

बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुसीबत बढ़ती जा रही है. मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस में मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था, उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. बाराबंकी पुलिस ने मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका अलका राय और एसएन राय को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, जब मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, तब उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था. मुख्तार यूपी के बाराबंकी की नंबर प्लेट लगी एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट पहुंचा था. इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि इस एंबुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

इसके बाद बाराबंकी की नगर कोतवाली में एंबुलेंस को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्तार अंसारी को पुलिस ने साजिश और जालसाजी का आरोपी बनाया गया. साथ ही आईपीसी की धारा 120बी भी लगाई गई है. एंबुलेंस केस में मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अलका राय का नाम भी सामने आया.

Post a Comment

0 Comments