नौसेमरघाट (मऊ ) : सरायलखंसी क्षेत्र के सरवां चट्टी, पिपरीडीह मोड़, सलाहाबाद चट्टी सिकटियां मोड़ एवं थाने के सामने सहित कई स्थानों पर शनिवार को यातायात पुलिस ने थानाध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर चेकिग किया। इसको लेकर वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान 25 गाड़ियों का चालान काटा गया वही 10 हजार जुर्माना वसूला गया। साथ ही एक वाहन चालक के पास से कागजात, कोई लाइसेंस नहीं मिलने पर एक गाड़ी को सीज कर दिया। कुछ युवक गाड़ी चालकों के पास से हेलमेट नहीं रहने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान एसओ राम सिंह, चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शुक्ला जय प्रकाश सिंह, पन्नालाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
0 Comments