घोसी (मऊ) : शाहजहांपुर के अविवाहित हरिश्चंद्र को शादी का झांसा देकर मधुबन क्षेत्र के सूरजपुर निवासी पवन मद्धेशिया की पत्नी ममता देवी एवं कोपागंज थाना के लिलारी भरौली के दिनेश चौरसिया की पत्नी मंजू ने मधुबन क्षेत्र के हृदयपट़्टी की एक युवती से शादी का झांसा देकर 70 हजार रुपये ले लिया। बुधवार को तय तिथि पर हरिश्चंद्र शादी को आया तो इन्होंने इंकार कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments