मऊ : शादी कराने के नाम पर 70 हजार लेने वाली तीन महिलाओं को घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मधुबन तिराहे से धर दबोचा। इनके पास से 4500 रुपये नकदी व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार महिलाओं में मधुबन थाना के हृदयपट्टी निवासी मीना देवी पत्नी स्व. बेचू निषाद, लिलारी भरौली निवासी मंजू पत्नी स्व. दिनेश व मधुबन के सूरजपुर निवासी ममता पत्नी पवन शामिल हैं। आरोप है इन लोगों ने शादी कराने के नाम पर 70 हजार रुपये ऐंठ लिया था। इनके खिलाफ घोसी कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज थी। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को चेकिग के दौरान तीनों महिलाएं मधुबन तिराहे से पकड़ में आ गई और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इसके बाद धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर इन्हें जेल भेज दिया गया।
0 Comments