विज्ञापन के लिए संपर्क

बदमाशों ने ‌लाठी डंडों से किया वार, मुकदमा दर्ज

पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोड़सरा में गुरुवार की रात्रि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस पर परिजनों के चिल्लाने पर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित परिवार ने दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।

कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोड़सरा निवासी राजेश कुमार पांडेय पुत्र भानु प्रसाद पांडेय का पूरा परिवार शुक्रवार की रात्रि खाना खाकर सो रहा था। रात्रि दो बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घर का दरवाजा पीटने लगे। राजेश कुमार पांडेय ने दरवाजा खोला तो लाठी डंडे से लैस बदमाश जबरदस्ती घर में घुस गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। घर वालों द्वारा हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो बदमाश भागने लगे। हड़बड़ी में वह अपनी मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ गए।

Post a Comment

0 Comments