सरयू नदी के जलस्तर स्थिर रहने से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर की ऐतिहासिक धरोहरों पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। दोहरीघाट में गौरीशंकर घाट पर मंगलवार को जलस्तर 69.90 के सापेक्ष 15 मीटर नीचे है। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। जलस्तर थमने के बाद नदी की तेज धारा के चलते खाकी बाबा को कुटी, दुर्गा मंदिर, राम-जानकी मंदिर, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला, हनुमान मंदिर, शाही मस्जिद आदि ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा बढ़ गया है। तटवर्ती इलाकों के नई बाजार, सरहरा, नवली, पतनई, कीर्तिपुर, बीबीपुर, गौरीडीह, रसूलपुर, बेलौली और सूरजपुर आदि गावों पर भी खतरा मंडराने लगा है। नदी की लहरें जानकी घाट के समीप बैक रोलिग कर रही है। इससे नदी किनारे लगे पत्थरों के खिसकने की आशंका भी बढ़ गई है। उधर भारत माता मंदिर के उत्तरी छोर पर श्मसान घाट के पास बालू व मिट्टी से भरी बोरियों को डालकर कटान से बचाव की कवायद की जा रही है।
0 Comments