विज्ञापन के लिए संपर्क

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का नामांकन कल

मऊ : जिले के प्रथम नागरिक का तमगा यानि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन होगा। इस नामांकन प्रक्रिया को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के दावेदार अपने नामांकन में सदस्यों को उतारकर यह दिखा सकते हैं कि मैदान वे ही मार रहे हैं। अभी तक भाजपा के मनोज राय, समाजवादी पार्टी के रामनगीना यादव व निर्दलीय जितेंद्र गोयल ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इससे त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नामांकन होने व नाम वापसी के बाद ही पता चलेगा कि मैदान में कितने उम्मीदवार हैं।

34 सदस्यीय जिला पंचायत में सबसे ज्यादा 22 निर्दलीय थे। इसमें भाजपा के दो, सपा के दो, बसपा के सात तथा भासपा का एक सदस्य था। चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय राधेश्याम मौर्य ने जहां भाजपा की सदस्यता ले ली, वहीं निर्दलीय रामनगीना यादव ने सपा की सदस्यता ली। अब भाजपा व सपा के तीन-तीन सदस्य हो गए हैं। इससे निर्दलीयों की संख्या भी 22 से घटकर 20 हो गई। बहुमत से अधिक निर्दलीयों की संख्या को देखते हुए जितेंद्र कुमार गोयल ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का मन बनाया है। अब धनबल-बाहुबल के सामने निर्दलीय कितना टिकते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इधर सबसे अंत में भाजपा ने मनोज राय को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनाव को रोमांचक बना दिया है। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच होने के आसार हैं। शनिवार को 11 बजे से होने वाले नामांकन में सदस्यों की संख्या काफी हद तक तय कर देगी कि चुनावी बयार किधर बह रही है

Post a Comment

0 Comments