विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ -ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से 12 में पांच मामलों का हुआ निस्तारण

महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो में कुल 16 मामले आए, जिसमें सदस्यों के प्रयास से 05 मामलों का निस्तारण हुआ। बैठक मे 11 मामलों में एक-एक पक्ष उपस्थित हुए। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 18 जुलाई 2021 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया । ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से पूनम भारती और संतोष गौतम, सन्नो खातून और सलाहुद्दीन तथा कंचन देवी और नंदलाल ने आपसी सहमति से अपना मामला सुलह कर लिया। वही ललिता राजभर और गोविंद राजभर, किरन देवी और पिंटू के मामले मे पक्षकारों के लगातार अनुपस्थिति के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान 11 मामलों में एक- एक पक्षकार उपस्थित हुए। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 18 जुलाई 2021 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में ब्यूरो के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, महिला आरक्षी सुषमा चैहान, अनुराधा और प्रभावती ने अपना योगदान दिया। इस दौरान काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments