विज्ञापन के लिए संपर्क

बीए द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र का प्रथम प्रश्न पत्र आउट,4 अगस्त को होगी परीक्षा

आजमगढ़: जिले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही परीक्षा में शनिवार को दूसरी पाली में दोपहर तीन से 4:30 बजे से होने वाली बीए द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह आठ बजे आउट हो गया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्या ने दूसरी पाली की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर व जौनपुर जिले में इस पेपर की परीक्षा अब चार अगस्त को होगी। उधर, ग्रामीणों से घिर उड़ाका दल को पुलिस ने सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।

बीए द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। चाय की दुकानों पर 1500 रुपये से 2000 रुपये में बिक रहा था। जानकारी होते ही उड़ाका दल प्रथम के जिला संयोजक पवन कुमार सिंह ने दूसरी टीम के डा. बलवंत सिंह को साथ लिया और कहां से प्रश्नपत्र आउट हुआ। जानकारी होने पर जिला संयोजक पवन कुमार सिंह टीम के साथ गुजराती देवी महाविद्यालय गदनपुर हिच्छनपट्टी मंदुरी में छापेमारी की। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधक से कहकर कें द्राध्यक्ष मुमतारा वर्मा को बुलाया गया। आलमारी खोली गई तो बीए द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र का प्रथम प्रश्न पत्र का पैकेट कटा मिला। यहीं से प्रश्नपत्र आउट होने की पुष्टि पर कटे प्रश्न पत्र के पैकेट, वहां मिली भूगोल की दो गाइड और केंद्राध्यक्ष द्वारा लिखित अपराध पत्र को सील कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। कुलपति परीक्षा को निरस्त करते हुए संबंधित जिलों में चार अगस्त को फिर से निर्धारित पाली में परीक्षा कराने का आदेश दिया। उधर, संबंधित महाविद्यालय में विधिक कार्रवाई के बाद बाहर निकल रहे उड़ाका दल टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पाकर एसओ कंधरापुर राकेश कुमार पहुंचे और अपनी देखरेख में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई। केंद्राध्यक्ष व उड़ाका दल टीम को सुरक्षित बाहर निकालकर गंतव्य पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments