कोविड-19 महामारी के कारण डी एल एड 2019 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं समय से संपन्न ना होने के कारण प्रशिक्षु बीते कुछ दिनों से परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक का घेराव किया ,इसके बाद से सचिव संजय कुमार ने लिखित आश्वासन देते हुए प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने की बात कही । डी एल एड 2019 बैच के तृतीय सेमेस्टर प्रशिक्षुओं को प्रमोट किया जाएगा ।सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने प्रशिक्षुओं को लिखित आश्वासन देते हुए प्रमोट की बात कही है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में डी एल एड मोर्चा देवरिया से अरविंद यादव, सुमित सिंह यादव ,आदित्य तिवारी ,आलोक अन्य प्रशिक्षु शामिल रहे ।
0 Comments