विज्ञापन के लिए संपर्क

प्रधान पर हमले के मामले का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़हा पट्टी गांव के प्रधान बृजराज निषाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले का कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पट्टी बार्डर से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गांव के प्रधान 10 दिन पूर्व अपने घर से नगर के मुख्य बाजार में सामान लेने आए थे। घर लौटते समय रास्ते में उनको बदमाशों ने गोली मार दी। प्रधान के दोनों बाहों में गोली लगी थी। एक गोली उन्हें जख्मी करते हुए बाहर निकल गई थी जबकि दूसरी बांह में फंसी रही। उनका आजमगढ़ में चिकित्सकों द्वारा आपरेशन कर गोली बाहर निकाला गया। दस दिन बाद स्वस्थ होकर घर आए। मामले में प्रधान के भाई अधिवक्ता राम रतन निषाद ने बगल के गांव मोहिउद्दीनपुर के दो व गांव के आठ लोगों को नामजद तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रधान के ऊपर हुए हमले के मुख्य आरोपित बदमाश तड़के कहीं जाने वाले हैं। इस पर वह दल बल के साथ पट्टी बॉर्डर पर चेकिग शुरू कर दिए। उसी बीच एक मोटरसाइकल पर सवार होकर दो लोग आए। पुलिस के रोकने पर भागना चाहे लेकिन पकड़े गए। तलाशी में दोनों के पास 12 बोर का पिस्टल व जिदा कारतूस मिले। पूछताछ में एक ने अपना नाम अंगद पुत्र दीनानाथ व दूसरे ने सोनू पुत्र सूर्यनाथ निवासी मड़हा होना बताया। प्रधान को गोली मारे जाने का जुर्म दोनों ने कबूल किया। अंगद ने बताया कि उसकी एक भतीजी की शादी प्रधान ने गांव में ही करा दिया था जबकि शादी से पूर्व उन्होंने कहा था कि लड़के को गांव में नहीं रहने दिया जाएगा उसे किसी दूसरे जगह भेज दिया जाएगा। बावजूद उसके प्रधान ने ऐसा नहीं किया। जिससे कि गांव के अन्य लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इससे क्षुब्ध होकर उसने प्रधान को जान से मारने की योजना बनाई। घटना के दिन उसका दोस्त सोनू बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठकर पिस्टल से प्रधान पर गोलियां दागी थी।

Post a Comment

0 Comments