विज्ञापन के लिए संपर्क

अवैध खनन की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम, काम रोका

पुराघाट (मऊ) : कोपागंज ब्लाक के ग्रामसभा चौबेपुर में अवैध खनन की शिकायत पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्य को रोकवा दिया। जहां खनन किया जा रहा था उस जमीन की नापी राजस्व विभाग ने किया और मौके पर पाया कि जमीन किसान की है जबकि उसके पास शिव मंदिर एवं ग्रामसभा की जमीन है।

ग्रामसभा चौबेपुर में सोमवार को एनएचएआइ द्वारा जेसीबी लगाकर डंफर से मिट्टी खोदाई की जा रही थी। गांव के अखिलेश खरवार ने सदर एसडीएम को फोन कर मामले से अवगत कराया कि अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना पर राजस्व विभाग से कानूनगो, लेखपाल एवं पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत जेसीबी को कार्य करने से रोक दिया, वहीं राजस्व विभाग खनन की जा रही जमीन की पैमाइश चालू कर दिया। नापी में राजस्व विभाग ने कहा कि जहां पर एक बिस्सा के लगभग खनन किया गया है वह संयुक्त किसानों की जमीन है, जबकि उसके सटे ग्रामसभा तथा शिव मंदिर की जमीन है। उसी जमीन को लेकर शिकायत की गई थी।

Post a Comment

0 Comments