विज्ञापन के लिए संपर्क

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का शस्त्र लाइसेंस निलंबित, बरामदगी के लिए टीम गाजीपुर से लखनऊ रवाना

मऊ सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी पर लगातार शिकंजा कसते हुए कार्रवाई का दौर जारी है। मुख्तार के करीबियों और सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस पर कार्रवाई के साथ ही मंगलवार को पत्नी अफशां का शस्त्र लाइसेंस भी प्रशासन ने निलंबित कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम एमपी सिंह ने अफशां अंसारी के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई पर मुहर लगाई। कुछ दिनों से शांति के बाद इस कार्रवाई के बाद मुख्तार के परिजनों और करीबियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई। 

मंगलवार को गाजीपुर में सदर कोतवाली पुलिस ने आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी का शस्त्र लाइसेंस के संदर्भ में आख्या प्रस्तुत की। आख्या पर शस्त्र धारक पर कार्रवाई करने की बात करते हुए लाइसेंस निलंबित करने की अपील भी की। जांच में पुलिस का आरोप है कि आफ्शां अंसारी के शस्त्र का दुरुपयोग की संभावनाओं के साथ अधिकांशत: लखनऊ में रहता है। इसके अलावा अन्य भी बिंदुओं पर इसे विधि विरुद्ध बताया।

पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मुख्तार अंसारी की पत्नी का शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया। निलंबित शस्त्र लाइसेंस/शस्त्र को नियमानुसार थाने में जमा कराने के लिए कोतवाली पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना हो गई है। शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी, परिजन, रिश्तेदार और करीबियों के शस्त्र लाइसेंस की जांच और सत्यापन जारी है। अब तक हुई कार्रवाई में जिला पुलिस ने आईएस 191 मुख्तार अंसारी गैंग के संबंधित 85 शस्त्र/शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित किया गया है और 82 शस्त्र/शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर नियमानुसार थाने में जमा करा लिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments