विज्ञापन के लिए संपर्क

आवास में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुराघाट (मऊ) : प्रधानमंत्री आवास सूची में धांधली को लकेर कोपागंज क्षेत्र के ग्रामसभा देवकली विशुनपुर के ग्रामीणों ने सोमवार ब्लाक परिसर में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नू राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया औरर जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर स्थलीय जांच के बाद भी धनउगाही कर आवास सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर स्थलीय जांच की गई थी पर बाद में झोपड़ी, खपरैल, जर्जर घर, छह फिट पर कटरैन वालों को अपात्र कर दिया गया है। जिस व्यक्ति का 10 फिट पर दीवार पर कटरैन था और जिसके माता पिता पर इंदिरा आवास बना है। वह व्यक्ति इकलौता लड़का है। वर्तमान में झोपड़ी डाला है। उसका छत और पक्का मकान है। ऐसे लोगों को पात्रता की श्रेणी में रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा की इस संदर्भ में 26 जून को खंड विकास अधिकारी और 28 जून को जिलाधिकारी अमित बंसल को जांच कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसके बावजूद आज तक कोई जांच नहीं की गई। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द किसी दूसरे ईमानदार अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। अन्यथा वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालो में गुलाबचंद, विजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, राजेश प्रसाद, संवरू प्रसाद विजेंद्र लखनऊ, घुरपत्तू आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments