विज्ञापन के लिए संपर्क

सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ाव, खतरे का संकेत

दोहरीघाट (मऊ) : नेपाल द्वारा लगातार पानी छोड़े जाने के चलते सरयू नदी उफान पर है। हालांकि बीते दो-तीन दिनों से नदी के जलस्तर में मामूली घटाव-बढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को एक बार फिर नदी का जलस्तर आठ सेंटीमीटर बढ़ गया। मंगलवार की शाम चार बजे गौरीशंकर घाट पर नदी 69.10 मीटर पर बह रही थी, जो बुधवार की सुबह आठ बजे बढ़कर 69.18 मीटर हो गई। अभी भी जलस्तर के बढ़ने का क्रम जारी है। इससे तटवर्ती इलाकों में नदी का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।

सरयू नदी की धारा तेज हो गई है। जलस्तर के लगातार घटने-बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में कटान की आशंका बढ़ गई है। डूहिया डिलिया, रसूलपुर में नदी कटान कर रही है। इसके साथ ही देवारा इलाके में नदी हल्की कटान कर रही है। निकटवर्ती किसानों के खेतों में रोपे गए धान पानी में डूबकर बर्बाद हो रहे है। नदी का जलस्तर पहले की अपेक्षा कम तो जरूर हुआ है पर धारा इतनी तेज है कि कृषि योग्य भूमि नदी में कट रही हैं। नदी के धारा की तीव्रता से तटवर्ती इलाकों में खलबली मची हुई है। नदी पर बन रहे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पुल से नदी टकराकर समवर्ती इलाकों में कहर बरसा रही है। बड़हलगंज की तरफ नदी के किनारे बनी दीवार पर लहरें टकरा रही हैं। दोनों तरफ नदी कटान कर रही है। इससे फोरलेन पुल निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। 

Post a Comment

0 Comments