विज्ञापन के लिए संपर्क

घोसी में सपा ने रचा इतिहास, समर्थकों में खुशी की लहर

घोसी (मऊ) : सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी की रणनीति विफल कर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को एक साथ दो कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। एक तो भाजपा के दिग्गजों के आंखों से सूरमा छीन लिया तो घोसी की ब्लाक प्रमुख की राजनीति में प्रथम बार निर्विरोध निर्वाचित होने का इतिहास रच दिया। दरअसल इस ब्लाक के गठन के बाद प्रथम प्रमुख कांग्रेस के पं. ठाकुरदयाल मिश्र बने तो यह पद कांग्रेस से लेकर संसोपा, जनता दल, लोकदल और सपा के बीच ही रहा। विकास पुरूष कल्पनाथ राय के राजनीतिक उदय के बाद संसोपा के लोची सिंह प्रमुख बने तो फिर एक ऐसा दौर आया कि पूर्व मंत्री श्री राय के उम्मीदवार ही जीतते रहे। इन तमाम दिग्गजों के प्रयास के बावजूद कभी कोई निर्विरोध ब्लाक प्रमुख न बन सका। 2015 से सपा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह किगमेकर बने तो यह श्रंखला निवर्तमान प्रमुख सुजीत सिंह तक आ पहुंची। इस पूरे दौर में भाजपा कभी सामने नहीं आई। भाजपा ने प्रथम बार उम्मीदवार उतारा पर जंग के पूर्व ही मैदान छोड़ने से सारे अरमान अधूरे रह गए। बहरहाल सपा प्रत्याशी डा. रामकृष्ण यादव के निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही सपा खेमा झूम उठा। समर्थकों ने जीते प्रमुख डा. यादव एवं निवर्तमान प्रमुख सुजीत सिंह को कंधे पर बिठाकर अबीर-गुलाल बिखेरा। ब्लाक प्रमुख बने डा. यादव ने पूर्व व विधायक श्री सिंह एवं निवर्तमान प्रमुख श्री सिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया। सपा के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र यादव, कांग्रेस नेता पूर्व प्रमुख जयहिद यादव, किसान नेता शेख हिसामुद्दीन, पूर्व प्रधान दारा अहमद, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उस्मान गनी खान, लालचंद यादव, राजेंद्र नाथ पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश यादव आदि समर्थकों ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाई।

Post a Comment

0 Comments