विज्ञापन के लिए संपर्क

सपा नेता के स्कूल के पास चला प्रशासन का चाबुक

जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव संपन्न तो हो गए, लेकिन राजनीति सरगर्मियां अभी कम नहीं हुई है। सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रमणि यादव गुड्डू के मोलनापुर स्थित ऋषि रामनरेश पीजी कॉलेज के मुख्य गेट के पास की खाली भूमि पर शनिवार को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा भूमि को अपने कब्जे में लेने के उद्देश्य से जेसीबी द्वारा गड्ढे की खुदाई शुरू की गई जिससे काफी राजनितिक गहमागहमी का माहौल बना रहा।
बता दें कि बीते ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान डीएम के निर्देश पर स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं मकान का उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में दो बार पैमाइश करवाई गई थी मगर विद्यालय द्वारा किसी प्रकार का अनिधिकृत कब्जा नहीं पाया गया था । स्थानीय लोग इसे ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी के ऊपर प्रशासन द्वारा दबाव बनाने की राजनीति के रूप में देख रहे थे। बरहाल प्रमुख चुनाव के संपन्न होने के बाद महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने 84 कड़ी बंजर की भूमि को प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेने की वर्तमान कवायद को राजनीति से प्रेरित मानते हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान की राजनीति के दृष्टिगत गहमा-गहमी बना रहा ।शनिवार को एसडीएम लालबाबू दुबे, तहसीलदार राहुल गुप्ता , राजस्व टीम सहित तहसील कर्मचारियों की मौजूदगी में कई घंटों तक जेसीबी द्वारा खुदाई का कार्य चलता रहा जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा रही। वहीं इस संबंध में महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्रमणि यादव का कहना था कि वर्तमान में जिस भूमि पर जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है उस भूमि पर कोई निर्माण भी नहीं है फिर भी तहसील प्रशासन द्वारा उक्त भूमि पर जेसीबी मशीन चला कर अपने कब्जे में लेने की कवायद राजनीति से प्रेरित है।

Post a Comment

0 Comments