विज्ञापन के लिए संपर्क

नकली सोना देकर ठगने वाले को महिला ने दौड़ाकर पकड़ा, हुई धुनाई

कोपागंज (मऊ) : छह महीने पहले नकली सोने के ठगी की शिकार महिला गुरुवार की सुबह भरतमिलाप चौक पर आए ठग को पहचान कर उसपर टूट पड़ी। अभी ठग भागने की कोशिश ही करता कि महिला ने तड़ातड़ कई तमाचे उसे जड़कर दबोचे रखा। महिला का शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ठग की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर ठग को उनके हवाले कर दिया गया। उधर, महिला के साहस की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

इस वर्ष जनवरी माह में वाजिदपुरा निवासी वंदना नामक महिला प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए थाना मोड़ स्थित एक राष्ट्रीय बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर अकेली घर लौट रही थी। इसी दौरान दो ठग महिला के पीछे लग गए। जैसे ही महिला बैंक से थोड़ी दूर बाजार वाले सड़क तक पहुंची कि एक ठग वहां नीचे गिरी एक रंगीन पुड़िया को उठा लिया। उसने जैसे ही पुड़िया उठाया तभी उसका साथी वहां पहुंच गया और वह उसे खोलकर देखने की जिद करने लगा। यह सब देख महिला वहां खड़ी हो गई। जैसे ही पुड़िया खुली उसमें सोने की एक बड़ी गुल्ली देख दोनों ठगों ने चौंकने का नाटक किया। उधर, यह सब देख महिला भी लालच में पड़ गई और उनसे बात करने लगी। आखिरकार सोने की गुल्ली का दाम तय किया गया। महिला ने पहले सोने की कीमत 20 हजार रुपये लगाई लेकिन बात नहीं बनी। अंतत: 42 हजार रुपये में महिला ने सोने की गुल्ली दोनों ठगों से खरीदी और घर चली गई। कुछ घंटे बाद जब महिला सोने की गुल्ली आभूषण कारोबारी को दिखाने पहुंची तो कसौटी पर परखने के बाद नकली निकली। यह जानकर महिला सन्न रह गई। इसके बाद से महिला लगातार ठगों के आने की आस में बाजार आती-जाती रहती थी। गुरुवार की सुबह महिला को उस समय कामयाबी मिल गई जब एक ठग मास्क लगाए एक अन्य व्यक्ति के साथ नगर क्षेत्र के भरत मिलाप चौक पर पहुंचा। ठग को महिला ने पहचान कर उसे पकड़ लिया। इस दौरान ठग के साथ रहा दूसरा व्यक्ति मौका देख फरार हो गया। ठग ने पकड़े जाने के दौरान तत्काल महिला को 14 हजार रुपये देने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया ठग मऊ के भीटी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments