विज्ञापन के लिए संपर्क

जनपद में एक मात्र कोरोना का सक्रिय मरीज

मऊ : कोरोना संक्रमण मुक्त होने से जनपद अब मात्र एक कदम दूर है। संक्रमित मरीज को होम आइसोलट किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए एल-1 और एल-2 अस्पताल में अभी कोई मरीज नहीं है।

विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस समय जनपद में मात्र एक सक्रिय मरीज है जिसे होम आइसोलेट किया गया है। वहीं पिछले चार दिनों के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन एक हजार से अधिक की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जनपद में इस समय परदहा को एल 2 और बापू आयुर्वेदिक अस्पताल कोपागंज को एल 1 अस्पताल बनाया गया है। इन दोनों अस्पतालों में 250 बेड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए संरक्षित किए गए हैं। जबकि इस समय इन दोनों अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। हालांकि विभाग की तरफ से संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टडियांव स्थित अस्पताल में 100 बेड और लगाए गए हैं। अस्पताल और मोहम्मदाबाद सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही जिला अस्पताल में पीकू वार्ड भी बनकर तैयार है, जहां 30 बेड लगे है। तीसरी लहर से बचाव के लिए चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिला कोरोना संक्रमण से मुक्ति के कगार पर है लेकिन अभी भी लोगों को मास्क के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments