विज्ञापन के लिए संपर्क

दोहरीघाट से मधुबन तक जारी है सरयू की तबाही

मऊ : उफनाई सरयू का जलस्तर अब तेजी से घट रहा है। जलस्तर घटने से नदी की धारा और तीव्र होती जा रही है। दोहरीघाट से लेकर मधुबन तक सरयू तबाही मचा रही है। दोहरीघाट में जहां भारत माता मंदिर, गौरीशंकर घाट, श्मसान घाट आदि कई ऐतिहासिक स्थलों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है, वहीं मधुबन के बिदटोलिया में नदी आशियाने लील रही है। इस वर्ष अभी तक लगभग आधा दर्जन मकानों को अपने में समाहित करने के बाद नदी बिकाऊ निषाद व लाली बिद के मकान को काटने पर तुली है। बुधवार को इन दो मकानों से लगभग 10 फीट की दूरी पर बह रही नदी गुरुवार को मकानों के मुहाने पर पहुंच कर इनको काट रही है। बीते 24 घंटे में सरयू की लहरें बिदटोलिया में लगभग 10 बीघा जमीन काट चुकी है। वहीं दोहरीघाट के नवली, सरहरा, सूरजपुर, रसूलपुर आदि क्षेत्रों में तेजी से खेती की जमीन विलीन करती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments