विज्ञापन के लिए संपर्क

चला प्रशासन का डंडा, हटा अतिक्रमण

घोसी (मऊ) : नगर में आवागमन में बाधक बने अतिक्रमण पर शुक्रवार की दोपहर पुलिस और नगर पंचायत का डंडा चला। कोतवाल एसके दुबे एवं उपनिरीक्षक कमला प्रसाद भारी फोर्स के साथ उपस्थित रहे तो नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों की टीम ने नदवासराय मोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक अतिक्रमण हटाया।

दरअसल नगर में दुकानदार सड़क की पटरी को शोरूम के रूप में प्रयुक्त करते हैं। रही-सही कसर ठेला एवं खोमचा वाले पूरी कर देते हैं। दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी बचे-खुचे स्थान पर अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। स्थिति यह कि सड़क पर यदि दो बड़े वाहन आमने-सामने हो जाएं तो जाम लग जाता है। यह हाल समस्त नगरों का है। जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है तो प्रत्येक नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इस क्रम में पुलिस बल की उपस्थिति में नगर पंचायत कर्मचारी योगेश सिंह, रमाकांत, विमलेश और जेसीबी चालक विधायक ने सफाई कर्मचारियों इश्तेयाक, मुन्ना, मुकेश, चंदन, तलहा और हुरैरा आदि ने अतिक्रमण हटाया। अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार ने यह अभियान समूचे नगर में चलाए जाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments