विज्ञापन के लिए संपर्क

कारीसाथ में दो आवास हुए जमींदोज, बाल-बाल बचे लोग

घोसी (मऊ) : तहसील क्षेत्र के ग्राम कारीसाथ में शनिवार की भोर में दो लोगों के जर्जर मकान ध्वस्त हो गए। संयोग अच्छा रहा कि दोनों ही स्थानों पर कोई हताहत नहीं हुआ। कारीसाथ निवासी रघुनाथ का मिट्टी का बना मकान काफी जर्जर था। एक माह पूर्व मकान का आंशिक भाग गिर गया। मकान के कभी भी धराशायी होने की आशंका से पत्नी प्रेमशीला अपने पांच बच्चों संग पड़ोसी के घर में शरण लेकर रहने लगी। शनिवार की भोर में उसका पूरा मकान गिर गया। इस दुर्घटना में गृहस्थी का कुछ सामान दब गया। प्रेमशीला ने आवास के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक बैंक खाते में धनराशि प्रेषित नहीं की गई है। इधर, इसी गांव के रामप्रभाव राजभर का भी मकान ध्वस्त हो गया। रामप्रभाव मिट्टी की दीवारों पर कटरैन डाल कर रह रहा था। शुक्रवार की शाम को उसके मकान की पिछली दीवार खिसक गई। उसने बांस का सहारा लगाकर कटरैन को संभाला लेकिन शनिवार की भोर में शेष दीवार भी भरभरा कर गिर गई। इस मकान में उसकी भाभी देवंती देवी अपने बच्चों किरन और कविता के साथ सोई थीं लेकिन मकान गिरने के पूर्व ही सभी जग गए और बाहर निकल गए। घर में रखा अनाज, बर्तन, बिस्तर, चारपाई एवं बर्तन आदि दब गए हैं। रामप्रभाव के एक भाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त है लेकिन वह अलग रह रहा था। इस गांव में पूर्व में अयोध्या चौहान का मकान गिर चुका है।

Post a Comment

0 Comments