विज्ञापन के लिए संपर्क

मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ : जिलाधिकारी

मऊ : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 स्विप योजना के अंतर्गत मतदाता एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता को लोकतंत्र की रीढ़ माना जाता है। समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी स्नातक व परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना कराई जाए तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करा दी जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए फार्म भरने के लिए एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाए। ताकि छात्र सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थानों द्वारा नामित किए गए कोआर्डिनेटर के नाम एवं उनके टेलीफोन नंबर आदि जिला निर्वाचन कार्यालय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास उपलब्ध रहें ताकि किसी कठिनाई की दशा में संबंधित से संपर्क किया जा सके। राष्ट्रीय सेवायोजना का विशेष सहयोग लिया जाए और शिक्षण संस्थान में एनएसएस कोआर्डिनेटर विद्यमान होने की दशा में उन्हें ही पंजीकरण कोआर्डिनेटर के रूप में नामित किया जाए। इसके अलावा संपूर्ण पात्र छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराने वाले शिक्षा संस्थानों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया कि कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए जाएं कि मेरे परिवार के 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्य का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है। 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों का निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित कराने को फार्म भर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है । निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। इसलिए 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस के दिन कई तरह का जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के साथ-साथ मतदान देने की अनिवार्यता के प्रति लोगो को जागरूक करना है। कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन अवश्य किया जाए। अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र, सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि अधिकारी थे।

Post a Comment

0 Comments